साथिया - 129

  • 1.6k
  • 831

सुरेंद्र जी विटनेस बॉक्स मे आकर खड़े हो गए। "तो बताइए सुरेंद्र जी आपका क्या रिश्ता है निशांत गजेंद्र और अवतार सिंह के साथ?" अक्षत ने पूछा। "जी अवतार सिंह हमारे पड़ोसी हैं, मतलब हम लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। बाकी गजेंद्र सिंह मेरे बड़े भाई हैं और निशांत मेरा भतीजा यानी कि मेरे भाई का बेटा। हम सब एक ही परिवार हैं।"सुरेंद्र ने कहा..!!"आप सब एक ही परिवार है पर आपका पूरा परिवार तो अभी भी गांव में रहता है जबकि आप अपने बेटे सौरभ के साथ दिल्ली में आकर रहने लगे हैं..!" अक्षत ने कहा। " जी  वकील