साथिया - 128

  • 1.7k
  • 882

केस  की शुरुआत हो चुकी थी  और अक्षत की तरफ से  केस  नील ने लड़ा। जहां पर अक्षत उसका पूरा साथ दे रहा था। इस दौरान अक्षत ने अपनी अपनी  जॉब से ब्रेक ले रखा था क्योंकि यहां वह एक वकील की भूमिका निभाते हुए सांझ  के लिए लड़ाई लड़ रहा था। हालांकि नेहा को बार-बार शक होता था कि माही का कुछ ना कुछ कनेक्शन है  सांझ  से पर सांझ  से जब भी मुलाकात होती  सांझ हमेशा इस तरीके का व्यवहार करती जैसे कि वह नेहा से पहली बार ही मिली है। आज  पहली हियरिंग  थी और अक्षत कोर्ट जाने को