साथिया - 106

  • 1.7k
  • 1.1k

"माही मेरे साथ चलोगी..?" अक्षत ने उसके पास आकर पूछा।" कहाँ जज साहब..??" थोड़ा घूमेंगे..!! बाइक राइड करेंगे और थोड़ी शॉपिंग तुम्हारे लिए मनु की शादी के हिसाब से।" अक्षत ने उसकी आँखों मे देखकर कहा।" और आपका कोर्ट..?"" छुट्टी  ली है पूरे वीक की।अब मनु की शादी के बाद ही जॉइन करूँगा..!!" अक्षत ने कहा और साधना से पूछ के माही को लेकर निकल गया।"उधर मनु भी साधना के साथ मिलकर अपना सामान जमा रही  थी। सब कुछ ध्यान से रख लेना ठीक है और बाकी अगर कुछ छूट जाता है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। एक ही