सजावटी मुस्कुराहट

  • 615
  • 243

सजावटी मुस्कुराहट लोग कहते हैं मैं एक अच्छी अदाकारा हूं रुख पर मुस्कान रख दुनिया को बदलने की चाहत में फिर सुबह एक नहीं किरण के साथ चल पड़ती हूं  कितनी भी रुकावट होती है बस एक सजावटी मुस्कान रखकर तुमसे बात करने को चली आती हूंआंखों में अश्क होती है पर तेरे सामने कैसे छलकने दूं  हर गम कुछ इस तरह से चुपचाप सह लेती हूं  जनाब दिल ही तो है कितनी बार चुप कराऊं  सोचा की कभी तेरे पास आकर,तेरे पास बैठकर,तेरे कंधों पर सर रखकर फूट-फूट कर खूब रोलूँपर तेरे पास आकर खुद को अकेला महसूस किया  इस प्यार भरे रिश्तों में