उसने मुझे जीना सिखाया

  • 2.5k
  • 2
  • 792

  उससे मेरी पहली मुलाकात अचानक एक दिन हो गयी जब मैं अपने नए घर में आया था. रविवार की सुबह देर से सो कर उठा था. बाहर से अख़बार उठाया और किचन में जाकर चाय बनाई. बेडरूम में खिड़की के पास वाली कुर्सी पर बैठ कर चाय पीते हुए खिड़की से बाहर देखा तो मेरा ध्यान अचानक उसकी ओर गया. दिसंबर की ठंडी सुबह की चमकीली धूप सीधी उस पर पड़ रही थी, जिसने उसकी सुन्दरता में चार चाँद लगा दिये थे. देखने से लग रहा था कि उसकी यौवन अवस्था शुरू हो चुकी थी. शनिवार, रविवार को ऑफिस नहीं