अमित—एक नाम जो कॉलेज की भीड़ में हमेशा खोया रहा। साधारण चेहरा, मध्यम कद-काठी और बेहद संकोची स्वभाव। कॉलेज की क्लास में वह हमेशा सबसे पीछे की बेंच पर बैठता, जहां से न तो किसी की नज़र उस तक पहुंचती, और न ही कोई उसे देखता। वह कभी किसी से खुलकर बात नहीं करता था, न ही उसे किसी ने पहल करते देखा। क्लास के दोस्तों के लिए वह ऐसा चेहरा था, जो नज़रअंदाज करने के लायक था। उसकी मौजूदगी उतनी ही अदृश्य थी, जैसे कोई परछाई। कभी-कभी अमित अपने अकेलेपन में खो जाता था। कॉलेज के हर कोने में,