नक़ल या अक्ल - 52

  • 1.3k
  • 639

52 चक्कर       रिमझिम ने बात घुमाते  हुए कहा, नानू  कॉलेज  बंद है, मगर लाइब्रेरी  खुली हुई  है।   पर लाइब्रेरी  भी तो कॉलेज के अंदर आती है।   लेकिन स्टूडेंट्स के लिए लाइब्ररी  शाम तक खुली रहती है। अच्छा मुझे बहुत भूख  लगी  है। यह कहकर  वह रसोई में  चली गई।     सोनाली वही नदी के किनारे बैठ गई।  उसे बुरा  लगा रहा है कि  नन्हें ने उससे ऐसे बात की, कुछ देर ऐसे अकेले बैठने के बाद, उसने खुद को समझाते  हुए कहा,  “जाए  भाड़  में, मैं कोई उसके लिए मरी जा रही हूँ। सिर्फ दोस्त