मोमल : डायरी की गहराई - 4

  • 4k
  • 2.4k

सीनियर लायब्रेरियन मिस्टर मेलो, मोमल को यूनिवेसिटी दिखाते हुए, सारे प्रोफेसर्स और कॉलीग से इंट्रोड्यूज करते हुए जा रहे थे। अब्राहम की नज़र उसे बेसुध सी देख रही थी। वो पक्का यकीन नही कर पा रहा था की सामने जो आ रही है वो मोमल मैरी ही है, क्यों के वो खुद को एक दिमागी मरीज़ समझ रहा था जिसे हेल्यूशीनेशन (Hallucination) होने लगा है।व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट पहने हुए हाथ में ब्लैक ब्लेजर लेकर खड़ा था। जब मोमल उसके सामने आई तो वो भी उसे पहचानने की कोशिश करने लगी। इतने में मिस्टर मेलो ने कहा :" मोमल मैरी! इन