सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -१३

  • 1.2k
  • 539

विक्की ने कहा बीना जी जाने दिजिए शायद पहली बार गाड़ी में बैठी होगी।फिर क्या था जैसे ही आइसक्रीम दिखाई दिया तो सारा चिल्लाने लगी मुझे दो।।फिर गाड़ी रोक कर विक्की ने सबसे महंगी वाली आइसक्रीम सबके लिए लेकर आया।सारा खुश हो गई और फिर बोली थैंक्यू।।विक्की ने कहा अरे तुम्हें सब पता है।सारा ने कहा हाआआआइइइइ।वो डाक्टर दादा ने कहा है कि जब कोई कुछ दे तो थैंक यू।।संजना ने कहा वाह वैरी गुड।।फिर सब आइसक्रीम खाएं और कुछ देर बाद बंगले में पहुंच गए।सारा को बीना ने उतारा और फिर सब अन्दर पहुंच गए।।फिर सारा ने अन्दर पहुंच