सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -११

  • 1.3k
  • 525

दूसरे दिन सुबह विक्की ने कहा सब पैकिंग कर लिजिए हमें निकलना होगा।सबने पैकिंग किया और फिर नाश्ता करने के बाद निकल गए।उधर संजना को पता चला कि विक्की वापस आ रहा तो माया के साथ मिलकर पुरे बंगले को सजाने लगी। विक्की को वाईट लिली फूल पसंद है।।माया ने कहा संजना तुम आ गई तो इस बंगले में जान आ गई।संजना ने कहा हां पर मुझे डर लग रहा है कहीं विक्की मुझे यहां देख कर गुस्सा न करें।माया ने कहा हां ठीक है पर तुम सब कुछ सुन लेना प्लीज़।संजना ने कहा हां जब आ गई हुं तो