वर्जिन?? एक सोलो ट्रिप.... 1

  • 2.1k
  • 846

धरा कितने मेंबर हो गए हैं ग्रुप में? राजकुमार ने पूछा।"जीबी ट्रैक के लिए चौदह और मनाली के लिए 25" धरा ने कहा।"ट्रिप 5 अप्रैल से शुरू है अब इसकी बुकिंग क्लोज कर दो"शुक्रवार की रात दिल्ली से सवार अठ्ठारह से पच्चीस साल की उम्र के युवा, सुबह अट्टा में पहुंच कर दो भागों में बंट गए। जीबी ट्रैक को जाने वाले यात्री सुबह सात बजे थोड़ा जलपान ग्रहण कर, टेम्पो ट्रैवलर में राजकुमार के साथ आगे बढ़ गए, वहीं भूमि वॉल्वो के साथियों को लेकर मनाली चली गई।वॉल्वो में सवार गीतिका ने अब अपने साथ चल रहे यात्रियों पर