जिंदगी के रंग हजार - 12

  • 1.2k
  • 447

कुछ खट्टी मीठी बाते"खटाककुछ टूटने की जोर से आवाज आयी थी।परेश पलँग पर लेटा हुआ मोबाइल देख रहा था।आवाज सुनकर वह उठते हुए बोला"क्या हुआऔर वह किचन में जा पहुंचा।किचन में उसकी बहन रेखा औऱ पत्नी दीपा काम कर रही थी।परेश की अभी2 महीने पहले ही शादी हुई थी।रेखा रसोई की सफाई कर रही थी और दीपा सिंक में बर्तन धो रही थी।बर्तन धोते समय दीपा के हाथ से कांच के डिनर सेट जी प्लेटे गिर कर टूट गयी थी"भाभी।भैया बेंगलोर स इसे खरीद कर लाये थे।वह नाराज होंगेननद की बाते सुनकर दीपा रुआंसी हो गई थी।मैके मे ससस कोई