सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -८

  • 1.7k
  • 777

 दादी मां ने कहा अरे बाबा चलो आज के लिए बस।विक्की ने कहा अरे मैं हुं ना मैं गोदी में उठा लुंगा।सब हंसने लगे और फिर सब गाड़ी में बैठ गए और वापस आने लगें।दादी मां ने कहा मुझे चाय पीना है।। विक्की ने कहा चलिए बढ़िया अदरक वाली चाय पिलाते हैं।।कुछ देर बाद एक जगह से चाय पीने के लिए उतर गए।सबने मिलकर चाय पी लिया और फिर गाड़ी सीधे होटल पहुंच गए।फिर सब अपने अपने रूम में चले गए। विक्की ने दादी मां को उनके रूम में पहुंचा दिया।जहां पर कोकिला और रेखा भी थे।कोकिला ने कहा अब