डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 47

  • 3k
  • 1
  • 2.3k

अब आगे,आराध्या के जमीन पर गिर जाने के बाद, अब अर्जुन गुस्से से अपने दात पीसते हुए उस से कहता है, " मेरी एक बात अपने दिमाग में गांठ बांध लो कि अब तुम यहां से कही नही जाने वाली हो और तुम्हे हमेशा हमेशा के लिए अब मेरे साथ और मेरे पास ही रहना पड़ेगा और जितना जल्दी तुम इस बात को समझ लोगी उतना ही तुम्हारे लिए अच्छा होगा, समझ में आया तुम्हे..!" अर्जुन की पूरी बात सुन कर अब आराध्या ने उस से कुछ नही कहती है बल्कि और जोर जोर से रोने लगती है..! अर्जुन ने जब देखा कि