डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 42

  • 3.5k
  • 1
  • 2.6k

अब आगे,आराध्या अपना हाथ अर्जुन से झटक कर छुड़वा लेती हैं और गुस्से से अर्जुन को देखते हुए उस से कहती हैं, " मै कोई सामान नही हु जो आप ने मुझे देखा और मुझे उठा कर अपने घर में ले आए हो, अरे भई मै भी इंसान हु, मेरी भी कुछ पसंद, ना पसंद, कुछ फीलिंग्स है कि मुझे क्या पसंद है और क्या नही और मुझ पर मेरा पूरा अधिकार है कि मै किस के साथ रहूंगी और किस के साथ नही और मै आप के साथ बिलकुल भी नही रहना चाहती हूं और मुझे अपनी बेस्ट फ्रेंड के