डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 31

  • 4.1k
  • 3.2k

अब आगे,अपने दोस्त समीर की बात सुन, अर्जुन उस से कहता है," तुम ने आराध्या को मेरे साथ इसलिए भी नही देखा है क्योंकि मैं खुद उस से कल ही मिला हु..! " अर्जुन की बात सुन, समीर के होश ही उड़ जाते है और वो कुछ सोचते हुए, अर्जुन से कहता है, " एक मिनट तू, आराध्या को किडनैप कर के लाया है, तुझे पता भी है तूने क्या किया है...! " समीर की बात सुन कर भी, अर्जुन अपनी किंग साइज कुर्सी से उठ खड़ा हो जाता हैं और एक नजर समीर को देखता है पर फिर भी वो, समीर की