डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 41

  • 4.2k
  • 3.4k

अब आगे, ऐसे ही हंसी मजाक करते हुए ही रूही के पिता अमर, रूही को सुलाकर उस के कमरे से बाहर निकल आते हैं वही रूही भी आज अपने पिता अमर के साथ होने की वजह से आज सुबह उस के साथ जो कुछ भी हुआ था लगभग भूल गई थी और चेन की नींद सो जाती हैं..! दूसरी तरफ, सिघानिया विला, बनारस में,  वही आज किसी की आंखो में नींद नही होती हैं वैसे तो राजवीर को बहुत कम ही सोने की आदत है क्योंकि उस को रात रात भर नींद नही आती है जिस कारण वो नींद की दवाई खा कर