सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -६

  • 1.5k
  • 714

नैना तैयार हो कर नीचे पहुंच गई और फिर बोली नाश्ता दे दो।अभय ने कहा हां आज पहला दिन है मैं छोड़ देता हूं।नैना ने कहा ओके भाई।फिर सब नाश्ता किया और फिर अपर्णा ने नैना को गले से लगा लिया और फिर बोली नैना कब आएगी।नैना ने कहा मासी दोपहर तक।अपर्णा ने कहा हां ठीक है मैं इन्तज़ार करूंगी।फिर नैना अभय के साथ निकल गई।दो घंटे तक कालेज पहुंच गई और फिर अभय ने कहा नैना वापस चली जाएगी ना?नैना ने कहा हां भाई।फिर कालेज कैम्पस में जाकर देखा तो सब बातें करने लगे कि पार्टी के लिए मेन