मुँहनोचवा - एक खौफनाक अफवाह का साया

  • 2.2k
  • 819

गाँव गुडरू, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के लोगों ने पहले तो 'मुँहनोचवा' के बारे में सुनी कहानियों को हंसी में उड़ा दिया। लेकिन जल्दी ही यह हंसी एक गहरे डर में बदल गई। यह 2000 के शुरुआती सालों की बात है, जब पूरे इलाके में मुँहनोचवा के आतंक की कहानियाँ फैलने लगीं। पहली बार मुँहनोचवा का जिक्र तब हुआ जब लोगों ने सुना कि पास के किसी गाँव में किसी व्यक्ति को यह अजीबोगरीब प्राणी उठा ले गया। यह खबर जंगल की आग की तरह फैली और हर गाँव में चर्चा का विषय बन गई। कहा जाता था कि मुँहनोचवा आधा