आधुनिक गीत का वर्णन

  • 1.3k
  • 411

जी खोल के नाच ले गोरीशैमपेन के शावर मे,यार तेरे का फैन मिनिस्टर, बैठा है जो पावर मेदेखिए। कवि पहले तो अपनी हैसियत इस्टाब्लिश कर रहा है। वह खासोआम को अपनी औकात गिना रहा है। याने जहां आम आदमी, वह 8 हजार की बोतल भी निचोड़ कर पी जाए, वहाँ गोरी के शैम्पेन शावर पर पैसा वेस्ट कर देने का विचार ही कितना एक्सपेंसिव है।●●वो ये भी कन्फर्म कर देता है कि स्टेट के मन्त्री से उसका खासा गहरा सम्बन्ध है। अतएव किसी ने, डांस के दौरान गोरी से छेड़छाड़ की, तो मिनिस्टर से कहकर, उस छेड़कर्मी को तत्काल अन्दर