निंदिया

  • 1.6k
  • 442

निंदिया/लंबी कहानी/शरोवन‘दुनियां के तमाम झंझावात, दुखों, परेशानियों और हरेक कठिन से कठिन मोड़ से गुज़रने के एहसास से वाकिफ भूरी आंखों वाली निंदिया का कुमारेश के जीवन में अचानक से आ जाना भी एक संयोग ही था। एक दिन कुमारेश की मां ने उससे निंदिया के विषय में कहा था कि, मैं और तेरी बहन लता, दोनों ही निंदिया को जानते हैं, और मिल भी चुके हैं। बहुत ही प्यारी, सीधी और अच्छी लड़की है। चाहती तो थी कि तेरे बड़े भाई से शादी होती, पर उस पर तो अमरीका जाने का भूत चढ़ा हुआ है। सो वह तो यह