बैरी पिया.... - 17

(13)
  • 6.7k
  • 1
  • 5.4k

संयम ग्लास विंडो से बाहर झांक रहा था । उसे वो दिन याद आया जब उसने पहली बार शिविका को देखा था । संयम याद करते हुए यादों में खो गया । फ्लैश बैक... : शाम का वक्त :शाम का वक्त था और हल्का अंधेरा होने लगा था । संयम अपनी गाड़ी में बैठा दक्ष के वहां आने का इंतजार कर रहा था । घायल होने के बावजूद दक्ष एक डील करने गया हुआ था जो उनके illegal कामों से जुड़ी थी ।अक्सर इन डील्स में सामने रहने वाला चेहरा दक्ष का ही होता था । SK के नाम पर