बैरी पिया.... - 12

  • 7.4k
  • 1
  • 6.3k

शिविका ने कुछ पल संयम को देखा और फिर डरते हुए अपना हाथ आगे बढ़ा दिया । संयम ने कसकर उसका हाथ पकड़ लिया और उसे झटके के साथ उठा लिया । शिविका ने संयम के कंधों को कसकर पकड़ लिया । संयम ने उसकी कमर थाम ली । सभी की नजरें अभी नीची थी । दक्ष को नही समझ आ रहा था कि गद्दारी करने में मौत से बत्तर सजा देने वाला संयम इतने आराम से शिविका से क्यों बात कर रहा था ।हालांकि दक्ष जानता था कि जिस लहजे में संयम बात कर रहा है वो कोई प्यार