बेपनाह मोहब्बत - 24

  • 3.5k
  • 2.2k

अब तक :" ना मुन्ना ना.. झूठ नही बोलते.. । मुझे तो ये तक लग रहा है कि तू मुझसे भी ये प्यार वाली बात इसलिए पूछ रहा था ताकि तेरे रास्ते में कोई कांटा न आए.. " बोलते हुए अक्षत उसे हंसते हुए देख रहा था तो शिवाक्ष गुस्से से उसे घूरे जा रहा था ।अक्षत ने दांत दिखाए और भोहें उचका दी ।अब आगे :" बहुत बकवास करने लगा है तू " शिवाक्ष ने चिढ़ते हुए सिर हिला दिया। " अच्छा , मैं कुछ पूछूंगा सच सच बताना । Ohk ! "" नही , तू उल्टी बातें पूछेगा