तमस ज्योति - 16

  • 1k
  • 318

प्रकरण - १६अगले दिन रईश मेरे साथ विद्यालय आया। वहाँ पहुँचने पर रईशने मुझसे कहा, "वाह! रोशन! यह विद्यालय तो बहुत ही अच्छा है। दरवाजे के ठीक बाहर सरस्वती माता की एक विशाल मूर्ति है। यहां के परिसर में प्रवेश करते समय मुझे एक अलौकिक शांति का एहसास हुआ जिसका मैं शब्दों में तुमसे वर्णन नहीं कर पा रहा हूं।" मैंने कहा, "मैंने इस विद्यालय को केवल अपने मन की आंखों से देखा है, लेकिन मैं समझता हूं कि जहां फातिमा जैसी शिक्षिकाएं और ममतादेवी जैसे व्यक्तित्व रखनेवाले लोग हों, वह जगह वास्तव में सुंदर ही होनी चाहिए।"रईश बोला, "तुम सही