कुछ बातें कहेनी थी उनसे - 1

  • 4.9k
  • 1.7k

जिंदगी में हर इंसान को किसी न , किसी से प्यार जरूर होता है। चाहे वो लड़का हो या लड़की, और ये बात भी सच है की सच्चा प्यार हमेशा अधूरा ही रह जाता है। ठीक ऐसा ही कुछ हुआ, एक लड़के के साथ और ये कोई नई बात नहीं है। यकीनन आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा। आपका भी कोई न कोई बात या दिल की चाहत अधूरा रह गया होगा। तो ये कहानी शुरू होता है, शमन नाम के एक लड़का से जिसने अपने जिंदगी में कईं ठोकरे खाई।आज से कुछ साल पहले शमन 8 वीं कक्षा की परीक्षा