You Are My Choice - 5

  • 3k
  • 1.8k

जय घर पे देर तक था आज क्योंकि उसकी कोई सर्जरी शड्यूल्ड नहीं थी। वो जैसे ही ब्रेकफास्ट करने के लिए आता है तभी उनके घर पर काम कर रही मेड ने उसे कहा, "sir, मैडम और साहब अपना टिफिन लेके नहीं गए है, तो.."उसके बोलने से पहले ही जय बोला, "आप रख दीजिए में जाते हुए ले आऊंगा।"जय जैसे ही अपने पापा के कॅबिन मे जाके उन्हे टिफिन देके निकलने ही वाला था की दूसरे एक प्रोफेसर आए, "डॉ. राजशेखर" दोनो ने ये सुनते ही उनकी तरफ देखा। दोनो को अपनी तरफ देखता देख वे फिर से बोले, सीनियर