साथी - भाग 7

  • 3.8k
  • 1
  • 807

भाग -7 इस दृश्य के बाद पहले वाले की हिम्मत नहीं हुई कि वह फोन उठा पाता. वह बस उस आ रहे फोन की चमक को एकटक देखता रहा और फिर जब अचानक वह फोन बन्द हो गया. तब अचानक ही पहले कि तंद्रा टूटी और उसने लपक के वह फोन उठा लिया और अपने दूसरे फोन से मिलाकर चेक करने की कोशिश करने लगा कि यह फोन किसने किया था. पर इस बार सामने से कोई जवाब नही आया अर्थात फोन नहीं उठा. पहले वाले को हमेशा कि तरह फिर निराशा ही हाथ लगी. उसने फिर एक बार पहले