Tum hi to ho - 11

  • 1.7k
  • 552

पढ़ते हैं आगे क्या हुआ मेम ( mam) कहके पुकारे वर्ना खुद का नाम भूल जाओगे. राघव तो बस उसके बॉस के गुस्सैल चेहरा देख कर ही डर जाता है आज तक कभी उसके बॉस ने किसी लड़की के लिए इतना protectiveness नहीं देखी थी. फिर फट से सॉरी बोलता है शुभ कहता है उन्हे अंकल के कैबिन में लेके जाओ ओके राघव उसकी बात मानते हुए वहां से चला जाता है शुभ दिग्विजय जी से कहता हैं अंकल मैने कहा था ना की आपको इंटरव्यू लेना है तो वो यही है सिद्धि राउत है दिग्विजय जी हा में सिर