प्यासी बदली

  • 4.9k
  • 1
  • 1.3k

प्यासी बदलीकहानी / शरोवन***       मेघन का संसार उजड़ गया. सारा आसमान, दुनियां-जहान उसे खाली, सूना-सूना दिखाई देने लगा. कभी उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि, उसकी पहली-पहली मुहब्बत की सारी आस्थाओं, हसरतों और बहुत सेज कर रखे हुए अरमानों के सपनों पर अचानक से किसी ज्वालामुखी की आग बरस पड़ेगी. एक छोटी सी 'बदली' उसके आसमान में प्यार की चंदेक बूँदें बरसा कर यूँ लुप्त भी हो जायेगी? वह सोचने लगा कि, इस संसार में, संसार की इन हवाओं में, प्यार का खेल खेलने वाली सब हसीन लड़कियां क्या ऐसी ही, बे-मुरब्बत और नि