में और मेरे अहसास - 107

  • 2.8k
  • 1
  • 669

जिंदा लाश को लम्बी उम्र की दुआ मत देना l मुकम्मल सजा मिली है फ़िर सजा मत देना ll   टूटे धागे, समझौते के टाके यही तो है जिंदगी l विपदा की घड़ियों में कभी भी दगा मत देना ll   मोहब्बतें टूटने के बाद बेवफा आशिक प्यारी l मुलाकातों वाली राज की बातेँ बता मत देना ll   प्यार की आदत हो गई है जीना मुहाल हुआ l जाते हैं दूर पीठ पीछे से अब सदा मत देना ll   सुनो जाना चाहते हो तो चुपचाप चले जाना l अब आशिकी को रुस्वा सरे आम बना मत देना ll