डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 35

  • 4.2k
  • 3.4k

अब आगे, वो आदमी मोहित, राजवीर से कहने लगता है, " डेविल, मुझे माफ कर दो...!" मोहित अपनी बात पूरी कर पता उस से पहले ही राजवीर ने उस के माथे के बीचों बीच में एक गोली मारकर उस को वही ढेर कर देता है और साथ में कहता है, "मुझे झूठ बोलने वालो से सक्त नफरत है...!" अपनी बात कहकर राजवीर, अपने पर्सनल बॉडीगार्ड देव से कहता है, " कही फेक दो इस को और कल के हर न्यूज चैनल पर इस की ही फोटो आनी चाहिए क्योंकि मेरे दुश्मनों को भी तो पता चलना चाहिए कि मुझ से