डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 25

  • 5.1k
  • 4.1k

अब आगे, दूसरी तरफ, अर्जुन का विला, अर्जुन अपने विला के हॉल में किसी राजा की तरह बैठा हुआ होता है, इस समय उस के सामने शीशे की मेज पर एक फाइल रखी हुई थी जो उस का ही एक खास आदमी उस को देकर गया था, अर्जुन ने कुछ देर तक उस फाइल पर लिखे नाम को देखा और उस के बाद उस फाइल को उठाकर पढ़ने लगता है। अर्जुन ने कुछ देर तक उस फाइल को पड़ा और उस के बाद एक डेविल स्माइल देते हुए अपने ही आप से कहा, " ओ तो मेरी आराध्या बेबी, इसी