डेविल सीईओ की डेयरिंग वाइफ - भाग 15

  • 2.1k
  • 1.2k

अब आगे, जब अरु और काव्या के पिता विक्रम जी, अरु को सुना रहे होते है तभी काव्या महादेव के मंदिर से राठौड़ मेंशन के हॉल में पहुंच जाती हैं और उसी समय अरु रोते हुए हॉल से बाहर निकल जाती हैं, जिस से काव्या का गुस्सा आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका था क्युकी काव्या को हर एक चीज बर्दाश थी पर कोई भी व्यक्ति उस की छोटी बहन अरु को कुछ कहे या उस के साथ कुछ करे ये उस को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होता था चाहे वो इंसान खुद उसके पिता ही क्यू ना हो...!