Shyambabu And SeX - 49

  • 3.4k
  • 1.9k

49 थप्पड़    चाँदनी श्याम को देखकर चौंकी, मगर फिर मुस्कुराते हुए बोली,  तू यहाँ और वो भी....... अब उसने गायत्री को एक नज़र देखा।  दोनों अंदर आ गए, श्याम ने उसे अब मिताली की फोटो दिखाते हुए पूछा, चाँदनी जी,  यह सब  क्या है? और यह मिताली  कौन हैं?”  चाँदनी ने  फोटो को गौर से देखा और फिर बिस्तर पर पसरकर बोली,   यह मेरी छोटी बहन है!!! हम दोनों जुड़वाँ है। अब दोनों चांदनी का मुँह ताकने लगें।    “मेरी माँ भी यही काम करती थीं,  उसने पैदा होने के कुछ सालो बाद,  हमारा दाखिला  हॉस्टल में  करवा