Shyambabu And SeX - 37

(17)
  • 2.9k
  • 1
  • 2.1k

37 तुम्हारी तान्या??     अब श्याम को किसी के कदमों  की आहट सुनाई दी। “मेरी तनु आ गई!!”  वह  ख़ुशी से बोला।  अब उसे  किसी के नज़दीक आने का एहसास हुआ,  वह और  और उत्तजित हो गया, मगर उसने आँख नहीं खोली, क्योंकि वह चाहता था कि तान्या उसकी आँखे खुद खोले।  वह समझ चुका  था कि  तान्या बहुत नज़दीक आ चुकी है। अब एक हाथ उसके बॉक्सर में  गए  तो वह सिरहरते हुए बोला,  “तनु तुमने तो आते ही सही  दिशा पकड़ ली,  पहले मेरे पास तो आओ और मुझसे लिपट जाओ, तभी उसने झटाक से अपनी दोनों