डेविल सीईओ की डेयरिंग वाइफ - भाग 2

  • 3.8k
  • 2.4k

अब आगे, अमृत, सिद्धार्थ से कहता है, "और तुम यह भी तो सोचने की कोशिश करो की जो कम्पनी सालो सालो तक नजर नही आई थी, वो कम्पनी भी आज राजपुत कम्पनी से प्रॉजेक्ट लेने के लिए पार्टिसिपेट कर रही थी फिर तुम कैसे सोच सकते हो कि वो कम्पनी इस प्रोजेक्ट को पाने की कोशिश नही करेगी...!" सिद्धार्थ तू जानता तो हैं, कि राजपुत कम्पनी, भारत की सबसे शक्तिशाली और टॉप थ्री कंपनियों में से एक है, साथ में राजपुत कम्पनी से प्रॉजेक्ट लेना बहुत बड़ी बात है और इस प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा प्रॉफिट भी तो है इसलिए