किस्मत से मिला रिश्ता भाग - 15

  • 2.5k
  • 1.4k

अब आगे, तनवी ने 3 तक गिनती बोली ही होती हैं कि वो उस तेज धार वाले चाकू को अपने हाथ पर रखने ही वाली होती हैं और वो जैसे ही अपने आप को चोट पहुंचाने वाली ही होती हैं तभी अभय, तनवी का नाम चिल्लाते हुए, आकाश का हाथ छोड़ कर चार कदमों में ही अपना और तनवी की दूरी पूरी करते हुए उस के पास पहुंच जाता हैं और उस के हाथ से तेज धार वाला चाकू लेकर दूर फेक देता है और उस पर गुस्सा करते हुए कहता है, "पागल हो गई हो तुम, अगर तुम्हे कुछ