किस्मत से मिला रिश्ता भाग - 14

  • 2.5k
  • 1.2k

अब आगे, तनवी, भाग कर अभय और आकाश का हाथ पकड़ कर अभय के कमरे के बाहर ले आती हैं और फिर एक जगह आ कर रुक जाती हैं और वो जगह है सीढ़ियां जो ऊपर से नीचे की तरफ जा रही होती है और उनके सहारे ही उन तीनो को नीचे डाइनिंग टेबल तक जाना है इसलिए अब तनवी अभय का हाथ छोड़ देती हैं मगर आकाश का हाथ को कस के पकड़ लेती हैं और सीढ़ियों से नीचे जाने लगती हैं साथ में कुछ सीढ़ी उतर कर बीच में ही रुकते हुए पीछे मुड़ कर देखती है जहा