शोहरत का घमंड - 89

  • 2.4k
  • 2
  • 1.3k

आलिया को देख कर आर्यन के घर में सभी के होश उड़ जाते है। तब आर्यन के डैड आलिया से बोलते हैं, "आलिया क्या है ये सब और आज तुम ऑफिस क्यो नहीं आई"।तब आर्यन बोलता है, "डैड आप ये कैसी बात कर रहे हैं, आप देख नही रहे हैं कि आलिया ने माला, सिंदूर और मंगलसूत्र पहन रखा है, तो फिर ये ऑफिस केसे आती"।तब आर्यन के डैड आलिया को गुस्से में देखते हैं और बोलते है, "आलिया क्या मजाक हैं ये सब"।तब आर्यन बोलता है, "ये क्या डैड आपने तो आते ही मेरी बीवी को डराना शुरू कर