डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 20

  • 5.9k
  • 1
  • 4.4k

अब आगे, जानवी की बात सुन कर, आराध्या ने अपने सर को पकड़े हुए ही नशे से अपनी लड़खड़ाती हुए आवाज मे, जानवी से कहा, " पता नही जानू, अचानक से चक्कर आ रहे हैं और उल्टी करने का मन हो रहा है, क्या तू मुझे वाशरूम लेकर चल सकती हैं...!" आराध्या की बात सुन, जानवी उस को पकड़ लेती हैं और उस से कहती है, " हां, चल जरूर से तूने कुछ उल्टा सीधा खा लिया होगा इसलिए ही तुझे चक्कर आ रहे है और उल्टी करने का मन हो रहा है तो चल वाशरूम में चल कर अपना