चाय से कॉफी तक का सफर

  • 2.5k
  • 1
  • 675

चाय, कॉफी और हम दोस्तों ये कहानी बस मनोरंजन के उद्देश्य से लिख रही हूं । इसका किसी भी सत्य घटना से कोई संबंध नहीं । और अगर ये किसी से रिलेट भी करती है तो वो बस एक संयोग हो सकता है । मुझे एक टॉपिक दिखा कॉफी और हम तो उस पर लिखने को दिल किया इसलिए ये कहानी लिख रही हूं । उम्मीद करती हूं आपको मेरी ये छोटी सी कहानी पसंद आयेगी । चाय बहुत पसंद थी उसे। हद से ज़्यादा। कभी अनायास ही कोई उससे पूछे चाय पिएगी? तो आसपास सुनने वालों का एक ही