डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 30

  • 4.7k
  • 3.9k

अब आगे, रूही की बात जब उस आदमी ने सुनी तो वो रूही को ऐसी देखने लगा जैसे वो कोई पागल हो, पर जल्द ही उस के होटों पर एक टेढ़ी मुस्कान आ गई, उस ने रूही को ऊपर से नीचे तक देखते हुए कहा, "ऐ लड़की तुम्हे पता भी है ना कि तुम किस से बात कर रही हो...!" तभी किसी ने फुसफुसाते हुए कहा, ये आदमी तो..."मिस्टर राजवीर सिंघानिया है ना...!" तभी उस दूसरे ने उस से कहा, " ये लड़की तो आज काम से गई समझो...!" सभी रूही और राजवीर को घेर के खड़े हुए थे, तभी