इश्कियां (पहला प्यार) - 3

  • 1.9k
  • 885

......कुछ दूर जाकर राज को वो ऑटो दिखाई देता है, राज जल्दी से गाड़ी से उतरता है और उस ऑटो के पास जाते हुए बोला, " लिसन! मुझे आपसे बात... बोलते हुए उसकी नजर ऑटो के अंदर जाती है और उसकी आंखे बड़ी हो जाती है क्युकी ऑटो खाली था। तभी ऑटो वाला राज को देखते हुए पूछता है, " क्या हुआ भाया! किसे ढूंढ रहे हो? तनिक हमको बताओ, हम कुछ मदत कर दे। " " वो इसमें एक लड़की बैठी थी, जिसके हाथ में R नाम का ब्रेसलेट था, आपने देखा क्या उनको इसी ऑटो में बैठी थी।"