साथी - भाग 3

  • 3.9k
  • 1.4k

 भाग -3 एक ऑफर है तुम्हारे लिए. ‘कैसा ऑफर ?’ ‘अरे तुम चलो तो सही यार....! तुम ना सवाल बहुत करते हो. वह उसे एक और मधुशाला में ले गया, जहाँ बैठकर एक व्यक्ति नशा कर रहा था. उनसे भी उसे एक बार और उपर से नीचे तक देखा और कहा ‘मेरे पास एक रास्ता है, तुम्हारी दो रातों का सवाल है, फिर तुम्हें फिल्मों में काम भी मिलेगा और तुम रातों रात एक सितारा बन जाओगे सिर्फ इतना ही नहीं तुम्हें तुम्हारी उन दो रातों का पैसा भी मिलेगा वो अलग सोच लो ऊपर से तुम एक मर्द हो