डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 12

  • 6.3k
  • 5.1k

अब आगे, आराध्या और जानवी दोनो अब शॉपिंग करने के लिए मॉल आ चुके होते हैं और आराध्या, जानवी का हाथ पकड़ के एक शॉप मे लेकर जाती हैं जहा आराध्या को एक लॉन्ग पार्टी वियर ड्रेस पसंद आ जाती हैं और वो ड्रेस जानवी को देते हुए, उस से कहती हैं, " ये ड्रेस पकड़ और जा चेंज करके आ...!" वैसे तो जानवी, आराध्या की कोई बात नही मानना चाहती थी पर हमारी आराध्या जानवी की एक बात भी सुनने को तैयार नहीं हो रही थी इसलिए न चाहते हुए भी जानवी, आराध्या के हाथ से ड्रेस लेकर चेंजिंग