बीस्ट: ए टेल ऑफ़ लव एंड रिवेंज - भाग 3

  • 2.5k
  • 996

बीस्ट: ए टेल ऑफ़ लव एंड रिवेंज " एक श्राप से घिरी राजकुमारी " Episode - 03Episode 03 बीस्ट: ए टेल ऑफ़ लव एंड रिवेंज (Beast: A Tale of Love and Revenge) : " एक श्राप से घिरी राजकुमारी " अब तक अपने पढ़ा--------------------- अवंतिका ने सुधीर प्रताप सिंह के साथ-साथ भानु प्रताप सिंह के पूरे खानदान को श्राप दे डाला था , और इतना ही नहीं उसने छत से कूद कर अपनी जान भी दे डाली . जिसका पश्चाताप करने के लिए भानु प्रताप सिंह ने अपने बेटे सुधीर प्रताप सिंह को राजमहल और अपने घर से निकालकर दिया