प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ३५

  • 2.5k
  • 1.4k

हिना अपने रुम में जाकर आईने में अपने गालों पर लगें हल्दी को छुड़ाने कि नाकाम कोशिश करती रही पर हल्दी का रंग इतना गहरा था कि वो निकल नहीं रहा था।Cleaning milk cream भी लगा कर रगड़ने लगी और फिर पीछे से राज ये सब देखकर बोला पागल हो गई हो क्या?यह क्या हालत बना लिया अपना?कुछ दाग ऐसे होते हैं लाख कोशिश करो जाते नहीं है।। अपने गालों के साथ यह लड़ाई किस लिए?हिना ने कहा हां, ठीक कहां जैसे दिल पर लगें जख्म।।उनका क्या?वो भी तो आसानी से नहीं जाते हैं और फिर जिंदगी भर नासूर बन