बीस्ट: ए टेल ऑफ़ लव एंड रिवेंज - भाग 1

  • 4.7k
  • 2.1k

(Beast: A Tale of Love and Revenge) " एक श्राप से घिरी राजकुमारी " Episode - 01Episode 01 बीस्ट: ए टेल ऑफ़ लव एंड रिवेंज (Beast: A Tale of Love and Revenge) : " एक श्राप से घिरी राजकुमारी " कहानी शुरु होती हैं---------------- एक लड़की गुस्से में अपने सामने खड़े एक लड़के को देखी हुई जोर से चीखीं . उसकी आवाज सुनकर उस लड़के के माता-पिता भी उस कमरे में आ गए थे , जिस कमरे में वह लड़की अस्त - व्यस्त हालत में थी . और सामने खड़े उसे लड़के को देखकर जोर-जोर से चीख़ रही थी .