इश्कियां (पहला प्यार) - 1

  • 3.8k
  • 2k

Club Illusion,mumbai.... मुंबई का एक जाना माना क्लब... illusion में लोगो की भीड़ जमी हुई थी और वो लोग लगातार हूटिंग कर रहे थे। इस वक्त वहा पर सिर्फ कलरफुल लाइट जल रही थी जो माहोल को अलग ही बना रही थी।तभी वहा की सारी लाइट्स ऑफ हो जाती है और स्टेज पर एक स्पॉटलाइट जल रही होती है और उस स्पॉटलाइट में एक लड़का खड़ा हुआ था। उसका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था। उसे देखते ही सभी लोग जोर जोर से हूटिंग करने लगते है.... RJ.. RJ.... सभी रिथम में आरजे बोल रहे थे और सभी लोग अपने